हाथरस, जुलाई 27 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव जिमिसपुर में शनिवार सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पथराव हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 नामजद तथा छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। एटा रोड स्थित गांव जिमिसपुर में जमीन को लेकर दो पक्षों में रंजिश चल रही है। बताते हैं कि शनिवार सुबह करीब छह बजे एक पक्ष द्वारा खेत की मेड़ तोड़ दी गई। इसकी जानकारी होने पर दूसरे पक्ष के लोग कार में सवार होकर आ गए। उन्होंने मेड़ तोड़ने का विरोध किया। इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस दौरान दूसरे पक्ष के कार सवारों...