बदायूं, अप्रैल 21 -- प्लाट बेचने के मामले में सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद गोपी किशन ने वीडियो जारी कर न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। खेड़ा नवादा निवासी गोपी किशन पुत्र त्रिवेणी सहाय ने प्लॉट बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। कहा कि कुछ भूमाफिया पिछले ढाई साल से उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। उनकी काफी संपत्ति पर कब्जा हो भी चुका है। वे बुजुर्ग हैं और अब लड़ने में असमर्थ हैं। वीडियो में कहा, जीवन में कभी प्लॉटिंग नहीं की। आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनके यहां काम करने वाले व्यक्ति को मारकर धमकाया था। उनका कहना है कि 22 सितंबर 2022 को इन लोगों ने उन्हें 50-50 हजार रुपये दिए थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इसके पीछे कोई साजिश है। उक्त लोगों ने उन्हें कच्ची ईंटों क...