बदायूं, अक्टूबर 6 -- थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जमीन के विवाद में कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव जारेंडा के रहने वाले योगेश कुमार ने गांव के ही पांच लोगों पर जमीन को लेकर रंजिश और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि जब वह अपने खेत पर गए थे, तब आरोपियों ने उनके साथ मारपीट का प्रयास किया। योगेश द्वारा थाना पुलिस से पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसी तरह थाना क्षेत्र के गांव मेहरोला निवासी जुगेंद्र ने अपने चाचा, उनके दो पुत्र और एक अन्य व्यक्ति पर मारपीट और पथराव करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। थाना पुलिस ने दोनों मामलों में शांति भंग की कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...