मुजफ्फरपुर, जून 23 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोईरिया निजामत गांव में रविवार की देर रात जमीन के विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट के बाद गोलीबारी हुई। इसमें एक गुट के जितेंद्र भगत (41) को पेट में गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि जयप्रकाश भगत (48) के जांघ में गोली लगी है। वहीं मारपीट में महेश राम (48), नरेंद्र कुमार (39), वहीं, दूसरे गुट के प्रिंस कुमार (21) एवं रविभूषण कुमार (32) जख्मी हो गए। आनन-फानन में परिजन सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...