गंगापार, दिसम्बर 18 -- जमीन के विवाद में दो भाइयों में जमकर लाठियां चटकीं। घटना में दोनों पक्षों के तीन घायल हुए और आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज, जान से मारने के धमकी मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत चिलबिला बाजार निवासी केवला प्रसाद सरोज ने थाने में तहरीर दी कि जमीन के विवाद में उनके भाई शिव प्रसाद, भाई की पत्नी पानकली व भाई की बेटी सरिता व कविता दरवाजे पर आकर गालियाँ देते हुए उनको पीटा और जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष से उनके भाई शिव प्रकाश सरोज ने भी थाने में तहरीर दी कि उनके भाई केवला प्रसाद के लड़के दिनेश कुमार व राजेश कुमार ने जमीन के विवाद में गाली देते हुए उनको पीटना शुरु किया। शोरगुल सुनकर जब उनकी पत्नी बीच बचाव के लिए आयी, तो आरोपियों ने उनकी पत्नी को भी पीटा...