फिरोजाबाद, अक्टूबर 10 -- शिकोहाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के नगला मोती में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में एक पक्ष से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल के भतीजे से थाने में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बालिक राम पुत्र छोटे लाल निवासी नगला मोती थाना नगला खंगर गुरुवार की शाम अपने खेत पर बैठे थे। तभी गांव खेडा खुर्द निवासी रामचन्द अपने छोटे भाई रामनिवास ने खेत के विवाद को लेकर पीड़ित के साथ गाली गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो दोनों भाइयों ने पीड़ित के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। घायल के भतीजे राधे श्याम पुत्र धन सिंह नगला मोती ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...