बाराबंकी, अक्टूबर 11 -- मसौली। ग्राम पंचायत देवकलिया में शनिवार की सुबह दो पक्षों मे विवादित भूमि पर खरही लगाने को लेकर हुई जमकर मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया। चार घायलों की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम देवकलिया में इदरीश पुत्र अमीरे के जमीन के पास ही रामकेश की भूमि है। आरोप है कि रामकेश पड़ोसी इदरीश की जमीन पर कब्जा करने के लिए कई बार विवाद कर चुके हैं। इस मामले में कई बार थाना में समझौता होने पर भी रामकेश पक्ष के लोग जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। इदरीश द्वारा मामला न्यायालय में पेश करने पर कोर्ट ने स्थगन आदेश दिया था लेकिन आठ अक्टूबर को रामकेश ने इस विवादित भूमि पर पुआल की खरही लगा दी। ...