कौशाम्बी, दिसम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के बालकमऊ गांव में रविवार शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान महिलाओं समेत पांच लोगों को चोटें आई हैं। हेड कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोखराज थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल सूबेदार सरोज ने बताया कि रविवार को वह झगड़े की सूचना पर साथी आरक्षी के साथ बालकमऊ गांव पहुंचे। वहां पता चला कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। एक पक्ष से गिरजाशंकर, सुषमा मिश्रा व अनीशा मिश्रा को चोटें आई हैं। जबकि, दूसरी तरफ से रूना देवी और अर्चना देवी जख्मी हैं। पुलिस ने आननफानन एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिलने पर हेड कांस्टेबल ने ही मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए अर्जी द...