बदायूं, जून 30 -- इस्लामनगर। क्षेत्र के गांव सिठौली में रविवार की शाम जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद के दौरान एक पक्ष के कुछ लोग असलहा लेकर भी पहुंचे, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की मौजूदगी में राइफल लिए दिखाई दे रहा है। जबकि एक पक्ष की ओर से भी पथराव हुआ, जिसमें एक सिपाही जयदेव के पैर में ईंट लगी है। मामले के चलते इस्लामनगर के साथ-साथ उघैती थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गांव की मंजुला पत्नी शेर बहादुर यादव लंबे समय से विवादित जमीन को लेकर हाईकोर्ट में मुकदमा लड़ रही थीं। मंजुला पक्ष का कहना है कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वे उक्त जमीन पर धान की रोपाई करने पहुंचे थे। तभी गांव के ही दूसरे पक्ष के लोग भारी संख्या में वहां आ धमके और रोपाई का विरोध शुरू कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि जिस भूमि पर रोपाई की ...