हापुड़, मई 12 -- थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आठ लोगों को पकड़ लिया और मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुट गई है। गांव शेखपुर खिचरा निवासी सदाकत और फजर मौहम्मद का जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। रविवार की सुबह दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर सामने आ गए। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सदाकत, अफजाल, सहमूद, अफसार, फजर मौहम्मद, दिलशाद, शौकीन और अकरम को मौके पर जाकर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के आरोपियों पर कार्रवाई की गई है। किसी भी हाल में दोनों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...