बुलंदशहर, अप्रैल 10 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा में एक जमीन पर मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग लाठी-डंडे एवं हथियार लेकर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। कोतवाली देहात में एक पक्ष की ओर से गांव नीमखेड़ा निवासी पीड़िता आयशा बेगम पत्नी स्व.जकरिया ने तहरीर देकर बताया कि उसके पास करीब सवा बीघे जमीन है। गाटा संख्या के सह खातेदार द्वारा अपनी जमीन हसन अली निवासी गौतमबुद्धनगर मूल निवासी गांव कोलसेना को बेच दी। आरोपी हसन अली उसकी जमीन पर भी जबरन कब्जा करना चाहता है।आरोप है कि 7 अप्रैल की सुबह हसन अली के भतीजे माजिद, मुजीब व वसीम, मौसिम पुत्र याकूब, मौसिम पुत्र यासीन और करीब 100 अज्ञात लोग लाठी-डंडे, पिस्टल आदि लेकर उसकी जमीन पर कब...