मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र की मकदुमपुर कोदरिया पंचायत के वार्ड पांच में बुधवार को जमीन विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। मामले को लेकर जख्मी बिरजू कुमार चौहान ने थाना में मनोज चौहान, बद्री चौहान, महेंद्र चौहान, गुड्डू चौहान, संतोष चौहान और जहिंद्र चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि साल 2023 में गुलाब चौहान द्वारा 2.32 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कराई गई थी, जिसके बाद से उक्त जमीन बिरजू चौहान के कब्जे में है। दो दिसंबर को सभी आरोपितों ने जमीन पर घर बनाने लगे। विरोध करने पर गुड्डू चौहान एवं बद्री चौहान ने कमर से पिस्तौल निकालकर गोली मारने की धमकी दी। वहीं, अन्य आरोपितों ने कुदाल और तलवार से हमले का प्रयास किया। इस संबंध में करजा थाना प्रभारी कृष्णकांत मिश्रा ने बताया कि पुल...