मैनपुरी, अगस्त 31 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम औडेन्य मंडल में दबंगों ने हरे पेड़ों को काट लिया। बड़ी संख्या में नीम, शीशम और सागौन के पेड़ कटे तो पीड़िता ने विरोध किया। लेकिन दबंगों ने पीड़िता को ही जान से मारने की धमकी देते हुए अन्य पेड़ों को भी काटकर जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी। तहरीर मिलने के बाद थाना प्रभारी ने मौके पर जांच की। जहां पेड़ कटे पड़े मिले। वन विभाग को सूचना दी गई है। ग्राम औडेन्य मंडल निवासी रितू पत्नी राजेश चौहान ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उनकी जमीन गांव में है। जजमीन पर 30 वर्ष पूर्व उनके स्वसुर ने नीम, शीशम, सागौन व अन्य प्रजाति के पौधे लगाए थे जो इन दिनों पेड़ बन गए थे। गांव का ही निवासी शिवम पुत्र अन्नू भूमाफिया और अपराधी किस्म का व्यक्ति है। शिवम पीड़िता के पति एवं जेठ के हिस्से की जमीन को हड़पना चाहता ह...