मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- साहेबगंज। थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शनिवार की सुबह जमीन के विवाद में सुरेश राय एवं उनकी पत्नी शारदा देवी की पिटाई कर दी। परिजनों की मदद से दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर सुरेश राय ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें पट्टीदार सुदिष्ट राय, मिश्रीलाल राय समेत छह को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जमीन का बंटवारा तथा मापी हो चुकी है। शनिवार की सुबह करीब सात बजे सभी आरोपित लाठी-डंडा और लोहे की रॉड लेकर आये और पिटाई कर दी। बचाव में आयी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। गले से मंगलसूत्र और नाक का फूल नोच लिया। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...