प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 23 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के पटना नहर चौराहा गांव निवासी राम सुंदर यादव का 40 वर्षीय बेटा शिवबरन यादव सोमवार सुबह करीब नौ बजे अपने घर के पास अलाव ताप रहा था। तभी जमीन के विवाद को लेकर पड़ोसी पहुंचे और गालियां देते हुए हमला कर दिया। वह भागा तो आरोपियों ने घर के भीतर घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शिव बरन का सिर फटने से वह गंभीर घायल हो गया। पीड़ित शिव बरन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमर बहादुर, राजू यादव, अतुल यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...