प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी रामजसी पत्नी सुखलाल पटेल ने न्यायालय में वाद दायर किया। जिसके मुताबिक 26 जुलाई 2024 को सुबह सात बजे पड़ोसियों ने जमीन के विवाद में उसके घर में घुसकर मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी घर में रखा सामान तोड़कर चले गए। घर के सामने लगा खड़ंजा उखाड़कर ईंट उठा ले गए। मामले को लेकर नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने खुन्नू, पप्पू, राजेन्द्र, विवेक, अनीता पत्नी पप्पू, गुड़िया पत्नी खुन्नू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...