प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 8 -- उड़ैयाडीह (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। घर के पास की आबादी की जमीन के विवाद को लेकर गरुवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। करीब ही रहने वाली उसकी चाची को घर में घुसकर गोली मारकर घायल कर दिया गया। चाची को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को उनके घर से हिरासत में ले लिया। दिनदहाड़े हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पट्टी थाना क्षेत्र के महोखरी गांव निवासी ओम कैलाश दुबे का पड़ोसी रिटायर सेक्रेटरी रवींद्र दुबे से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। ओम कैलाश ने कुछ दिन पहले रवींद्र के घर के पास दूसरे की तीन बिस्वा आबादी खरीदी थी। ओम कैलाश ने बुधवार शाम अपनी जेसीबी से उक्त जमीन पर सफाई कराई थी। इस दौरान जेसीबी ने रवींद्र की भी जमीन का कुछ...