बदायूं, जुलाई 17 -- बदायूं, संवाददाता। जमीन के बंटवारे और पैसों के लेन-देन से तंग आकर एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी। इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने ससुर, देवर और देवरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है। मृतक ने खुदकशी से पहले पत्नी से अपनी पीड़ा साझा की थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल के पीछे जंगल में 14 जुलाई को हुई थी। सिविल लाइंस कोतवाली के करऊ गांव की रहने वाली मृतक की पत्नी चंदा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति अशोक कुमार साहू जयपुर में मजदूरी करते थे। परिवार में जमीन और मकान का बंटवारा नहीं हुआ था। इसी दौरान मृतक के ससुर नत्थूलाल और देवर मनोज ने पैतृक जमीन पर केसीसी लोन निकाल लिया और बाद में डेढ़ बीघा जमीन भी बेच दी। अशोक ने जब इसका विरोध किया और अपने दो लाख रुपये वापस मा...