बदायूं, जुलाई 15 -- परिवार में ही चल रहे जमीन के विवाद में अधेड़ ने जंगल में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस को युवक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। मामला सदर कोतवाली के लालपुल मोहल्ले के पीछे जंगल का है। मूल रूप से सिविल लाइंस कोतवाली के करऊ गांव के रहने वाले अशोक साहू 50 वर्ष पुत्र नत्थू लाल साहू परिवार के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के नाहर खां सराय में रहते हैं। सोमवार शाम करीब चार बजे खेतों में जाने वाले लोगों ने अशोक का शव पेड़ से लटका देखा। इसके बाद परिवार में चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की तो उसकी जेब से सुसाइ...