पीलीभीत, दिसम्बर 31 -- बीसलपुर। जमीनी विवाद को लेकर मां बेटे को पीटकर घायल कर दिया। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है। बीसलपुर के गांव चठिया सेवाराम निवासी मुनीष कुमार की उसके ही परिवार के नरेश पुत्र राजेंद्र से जमीनी विवाद को लेकर न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। पुरानी रंजिश को लेकर नरेश कुमार ने अपने साथियों की मद्द से मुनीष कुमार व उसकी मां नंदरानी पत्नी मंगूलाल को पीटकर घायल कर दिया। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई पुलिस ने तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...