गंगापार, जनवरी 20 -- उतरांव थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव निवासी संगीता देवी ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि ग्राम प्रधान ने चकरोड बनाने के लिए खेत से मिट्टी निकलवाई थी। मिट्टी निकालने के बाद रविवार को खेत को समतल करवाने गई। आरोप है कि दबंगों ने विरोध करते हुए गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी व काम बंद करा दिया। महिला के अनुसार, दबंगों का उक्त स्थान पर कोई भूमि नहीं है। महिला की तहरीर पर उतरांव पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...