मथुरा, अगस्त 20 -- कोसीकलां थाना अंतर्गत निकासा स्थित राठौर नगर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। जमकर गाली गलौज के साथ मारपीट हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला शांत कर आठ लोगों को हिरासत ले लिया है। बाद में दोनों पक्ष के मध्य समझौता हो गया। मंगलवार को निकासा स्थित राठौर नगर स्थित प्लॉट को लेकर मुस्ताक एवं आशाराम पक्ष में विवाद हो गया था। आरोप है कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। इससे अफरा तफरी मच गयी थी। प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां अरविंद निर्वाल ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया। बाद में दोनों पक्ष के मध्य समझौता हो गया है। उसकी प्रति पुलिस को दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...