श्रावस्ती, जून 3 -- जमुनहा, संवाददाता। जमीन पर कब्जा करने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। बाद में विवाद मारपीट में बदल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को सम्हाला। साथ ही दोनों पक्षों को थाने लेकर चली गई। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कानीबोझी में जमीन के विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और विवाद को शांत कराया। साथ ही पूछताछ के लिए दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुलाया। बताया जाता है कि गांव निवासी छोटकन गौतम और तीरथराम पुत्र लक्ष्मन दोनों भाई हैं। जिनका मकान गांव के दक्षिण हिस्से में स्थित है। मकान के उत्तर दिशा के कुछ हिस्से में स्थित जमीन पहले बाबू यादव के नाम पर थी। जिसने उस जमीन में से ढाई बीघा ...