कन्नौज, जुलाई 19 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुदौली में जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने युवक को जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव रुदौली निवासी रिपु दमन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने गांव के राजबहादुर सिंह की जमीन खरीदी थी और बाकायदा बैनामा भी कराया था। जब वह उक्त प्लाट पर मकान बनवाने पहुंचा तब गांव के ही कुलदीप ठाकुर, लाल बहादुर, सुमन पत्नी किशन पाल, सूरज, लीलावती ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित 30 जून को तहसील पहुंच अधिकारियों से शिकायत की। जानकारी मिलने पर इन लोगों ने दोबारा जान ...