फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 15 -- सिवारा। कस्बा चौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत रौकरी के मजरा नगला हुमायूं के गांव की एक महिला ने सिवारा पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है घर के पुरुष खेतों की रखवाली करने गए थे। बेटी के साथ वह घर पर मौजूद थीं। इसी दौरान मौका पाकर चार पड़ोसी लाठी-डंडे लेकर उनके घर के दरवाजे पर आए और गाली-गलौज करने लगे। महिला की चीख-पुकार सुनकर उनका बेटा मौके पर पहुंचा। शिकायत के अनुसार, जब बेटे ने बात करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से महिला की बेटी और बेटे के साथ मारपीट की। उन्होंने यह धमकी भी दी कि जिस जमीन पर उनके उपले और बिटोरा रखे हैं, वह अब उनकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...