बागेश्वर, दिसम्बर 18 -- जमीनी विवाद के चलते दो सगे भाइयों में मारपीट कपकोट। फरसाली वल्ली गांव में जमीन को लेकर दो सगे भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आए दिन होने वाली मारपीट से गांव में अशांति का माहौल बना हुआ था। पुलिस ने कई बार समझाने के बावजूद दोनों भाई अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। गुरुवार को थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि 52 वर्षीय चनी राम तथा अमर राम पुत्रगण फकीर राम के बीच विवाद गहरा गया। झगड़ा और मारपीट करने लगे। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने धारा 170 बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...