जौनपुर, नवम्बर 8 -- रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सरैया तरती गांव में जमीन के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों तरफ से लाठी-डंडे चल गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन तब तक कई लोग घायल हो चुके थे। एकपक्ष से अशोक राजभर, सुनील कुमार अखिलेश राजभर, अनिल राजभर, जबकि दूसरे पक्ष से राजकुमार राजभर, संतोष राजभर, विकास राजभर, संगीता और मीरा को गंभीर चोटें आईं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से खेत की मेड़ को ले...