संवाददाता, दिसम्बर 8 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के निगोहा के दखिना गांव से लापता किसान शिव प्रकाश उर्फ कबीर के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। किसान लापता नहीं हुआ था, बल्कि उसे जमीन विवाद के चलते अपहरण कर हत्या कर दी गई और पड़ोसी जिले उन्नाव के बीघापुर इलाके में शव को जला कर ठिकाने भी लगा दिया गया। करीब 25 दिनों से परिजन किसान की खोज में भटक रहे थे, लेकिन पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से मामले का राजफाश करते हुए एक प्रॉपर्टी डीलर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दखिना गांव निवासी शिव प्रकाश पेशे से किसान था। उसकी जमीन का कुछ हिस्सा एक निजी प्लॉटिंग साइट में शामिल था, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई ने अपना हिस्सा पहले ही बेच दिया था, जबकि मां के हिस्से की जमीन की वसीयत शिव प्रकाश के न...