कटिहार, अगस्त 7 -- कटिहार, वरीय संवाददाता एनआईसी सभागार में कमलेश कुमार सिंह, निदेशक, भू-अर्जन निदेशालय की अध्यक्षता में आगामी राजस्व महाअभियान (16 अगस्त से 20 सितंबर 2025) के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में निदेशक, भू-अर्जन निदेशालय के द्वारा अवगत कराया गया कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आपके जमीन के रिकॉर्ड (अभिलेख) की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने हेतु एक विशेष राजस्व महा-अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपके घर-पंचायत तक पहुंच कर आपके भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों का सुधार करना है। आगे बताया गया कि इस अभियान के तहत राज्य के रैयतों की भूमि संबंधी अभिलेखों में सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण हेतु डोर-टू-डोर अभियान संचालित किया जाएगा। इस ...