मैनपुरी, दिसम्बर 29 -- जमीन के रकबे में गड़बड़ी को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में सोमवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। मामला पुराने एवं नए अभिलेखों में अंतर को लेकर उच्च न्यायालय, डीएम एवं एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है। पुराने अभिलेखों में जमीन ढाई एकड़ दर्ज है, जबकि नवीन अभिलेखों में वही जमीन बढ़कर साढ़े बारह एकड़ हो गई है। सोमवार की दोपहर डीएम अचानक विधूना चौराहे के पास मैदान में स्थित आदर्श इंटर कॉलेज पहुंचे और संबंधित भूमि का निरीक्षण किया। वे लगभग 25 मिनट तक मौके पर रुके और एसडीएम गोपाल शर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर मुख्यालय लौट गए। एसडीएम गोपाल शर्मा ने बताया कि मामला उच्च न्यायालय में लंबित है, इसी के तहत डीएम ने वास्तविक स्थिति जानने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम की इस कार्रवाई से जहा...