कानपुर, जनवरी 27 -- सरसौल। एसडीएम नर्वल ने ग्राम सचिवालय टिकर कानमें पहुंचकर ग्रामीणों के सामने खतौनी को पढ़ा। साथ ही लेखपालों से जमीन के विवादों को तत्परता से निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम नर्वल नाम संशोधन से संबंधित छह मामलों का मौके पर निस्तारण किया। इसके साथ ही ग्राम प्रधान से बात करते हुए गांव सभा भूमि का समतलीकरण कर उसमें बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाए जाने और मनरेगा से कार्य कराए जाने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा, हर सोमवार व बुधवार सभी लेखपालों को अपने ग्राम सचिवालय पर सुबह 10 से 2 बजे तक बैठना होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी सरकारी कार्य के चलते लेखपाल सचिवालय में नहीं उपस्थित हैं तो राजस्व निरीक्षक या तहसीलदार को लिखित सूचना देनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...