बगहा, मई 20 -- बेतिया, एक संवाददाता । शहर के औद्योगिक क्षेत्र के समीप कृषि के लिए लीज पर दी गई बेतिया राज की 3 एकड़ जमीन की प्लॉटिंग करने के मामले में पूर्व मुखिया,बेतिया राज के एक सिपाही सहित पांच लोगों को पर एफआईआर दर्ज होगी। इसको लेकर डीएम दिनेश कुमार राय ने बेतिया राज प्रबंधक सह एडीएम अनिल कुमार सिन्हा को निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश पर बेतिया राज प्रबंधक ने जमीन की प्लॉटिंग कर बेचने की योजना बना रहे पूर्व मुखिया एजाज हुसैन, मुन्ना पासवान, हरदेव पासवान, गगनदेव पासवान, सानुल्लाह अंसारी व बेतिया राज के सिपाही बिलराम महतो के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश नाजीर को दिया है।उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र के समीप बेतिया राज की 3 एकड़ जमीन को कृषि कार्य के लिए गगनदेव पासवान सहित अन्य लोगों को दी ...