शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- खुटार, संवाददाता। मुरादपुर निविया खेड़ा निवासी फिरोजी बेगम पत्नी स्व. कासिम की तीन बीघा जमीन धोखाधड़ी कर हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। फिरोजी बेगम ने आरोप लगाया कि गांव के ही जब्बार, शरमीन और नन्हे ने उसे पेंशन ठीक कराने के बहाने पुवायां तहसील बुलाया। वहां पहले से मौजूद गुरुघिया गांव निवासी राजकमल मिश्रा ने कागजों पर दस्तखत कराकर उसकी जमीन अपने नाम बैनामा करा ली। आरोप है कि जमीन का कोई प्रतिफल भी नहीं दिया गया। कुछ समय बाद जब उसे जानकारी हुई, तो उसने तहसील जाकर जांच कराई। राजकमल मिश्रा ने बाद में स्वीकार किया कि उसने जमीन बैनामा कराई है और प्रतिफल देने का आश्वासन दिया, लेकिन न तो रुपए दिए और न ही जमीन वापस की। थाने में समझौता कराने के बाद भी वादा नह...