बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- जमीन के बाजार और सरकारी रेट में 400 प्रतिशत का अंतर बाजार भाव के अनुसार तय होगा जमीन का रेट बाजार के अनुसार जमीन के एमवीआर का होगा निर्धारण निबंधन विभाग अधिक व कम रेट वाला मौजा करेगा चिन्हित फोटो: निबंधन कार्यालय: जिला निबंधन कार्यालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शहर में जमीन माफियों का इस कदर जलवा है कि यहां फीट और डिसमिल में जमीन की बिक्री हो रही है। 15 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये डिसमल जमीन का रेट है। हालांकि, निबंधन के क्रम में जमीन की कीमत कम करके बतायी जाती है। अब बाजार भाव के अनुसार जमीन का रेट तय होगा। जमीन के अनुसार एमवीआर(मार्केट वैल्यू रेट) निर्धारित होगा। यह गोरखधंधा राजगीर, हिलसा व हरनौत में भी चल रहा है। इन स्थानों की जमीन का रेट काफी अधिक है। जमीन के बाजार भाव व सरकारी दर में 300 से लेकर 450 प्रति...