धनबाद, सितम्बर 28 -- भौरा। जमीन के बदले मुआवजा देने की मांग को लेकर भौरा टैक्सी स्टैंड के रैयतों ने शनिवार को भौरा टू सी पेंच के ओबी डंपिंग के लिए बन रहे कच्ची सड़क का काम बंद करवा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हो हंगामा करते हुए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। परसियाबाद स्थित जिस तालाब की भराई हो रही थी। उक्त जमीन को रैयत अपना बता रहे हैं। जबकि प्रबंधन उक्त भूमि को बीसीसीएल का होने का दावा कर रही है। सूचना पर जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, भौरा पुलिस मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। तय हुआ कि सोमवार को दोनों पक्ष का जमीन का दस्तावेज की जांच परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में होगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस के आश्वासन के बाद प्रबंधन सभी मशीन को वहां से हटा लिया। बताते चले कि भौरा सी टू पैच आउटसोर...