नई दिल्ली, फरवरी 17 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में सोमवार को होने वाली सुनवाई को टाल दिया है। अदालत द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण पर जवाब देने के लिए सीबीआई ने अधिक समय की मांग की है। इस मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी। यह मामला वर्ष 2004 से 2009 के बीच का है। उस समय लालू प्रसाद यादव राजद प्रमुख व रेल मंत्री थे। इस मामले में लालू परिवार के पांच सदस्य आरोपी हैं। लालू प्रसाद के अलावा तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा देवी और हेमा यादव शामिल हैं। इस मामले में सात फरवरी को भी सुनवाई टाल दी गई थी। उससे पहले 30 जनवरी को अदालत ने सीबीआई को एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आरके महाजन सहित दो अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी थी। महाजन उस दौरान रेलवे बोर्ड में थे।

हिंदी हिन्दुस्त...