नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक और आरोपी की मौत की जानकारी मिलने के बाद सीबीआई को उसकी डेथ वेरिफिकेशन रिपोर्ट (डीवीआर) दाखिल करने के लिए समय दे दिया है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत ने सीबीआई को 19 दिसंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने और अन्य आरोपियों की स्थिति का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। अब अगली सुनवाई 19 के लिए तय की गई है। सीबीआई ने सोमवार को कोर्ट को बताया कि इस मामले में पहले ही चार आरोपियों की मौत हो चुकी है। अब एक अन्य आरोपी के निधन की जानकारी मिली है। इसके अलावा एक आरोपी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। मामला फिलहाल आरोप तय किए जाने के चरण में है। ऐसे में कोर्ट ने आरोप तय करने का आदेश फिलहाल टाल दिया है। बता दें कि इस मामले में पूर्व रेलमंत्री...