नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- राउज एवेन्यू कोर्ट में जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में रोजाना आधार पर सुनवाई जारी है। अदालत के समक्ष मामले में सह आरोपी की ओर से दलीलें पेश की गईं। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत में सोमवार को सुनवाई के दौरान सह-आरोपी संजय राय की ओर से दलीलें पेश की गई। मंगलवार को भी मामले में सुनवाई जारी रहेगी। अगली सुनवाई पर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता की ओर से भी दलीलें पेश की जा सकती हैं। मामले में लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी की ओर से दलीलें पूरी हो चुकी हैं। वहीं, तत्कालीन पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक सह-आरोपी महीप कपूर, सरकारी अधिकारी प्रमोद लक्ष्मण बंकर और सह-आरोपी सतीश कुमार राय की ओर से भी अंतिम दलीलें पूरी कर ली गई हैं। तीनों को इस सप्ताह अपनी लिखित दलीलें पेश करनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...