नई दिल्ली, फरवरी 25 -- जमीन के बदले नौकरी मामला: लालू-तेजस्वी सहित अन्य आरोपियों को अदालत ने जारी किया समन - अदालत ने 11 मार्च को आरोपियों को पेश होने का दिया आदेश नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में राउज एवेन्यू अदालत से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को झटका लगा है। अदालत ने लालू, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को तलब किया है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत ने मामले में लालू व उनके परिवार समेत 78 आरोपियों को 11 मार्च को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर किए गए आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के बाद यह आदेश पारित किया है। सीबीआई ने 30 सरकारी कर्मचारियों समेत 78 आरोपियों को नामजद किया था। अदालत ने भोला यादव, प्रेम चंद गुप्ता ...