नई दिल्ली, जुलाई 18 -- जमीन के बदले नौकरी से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ विशेष अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। हालांकि शीर्ष अदालत ने उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें विशेष अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान निजी रूप से पेश होने से छूट दे दी। जस्टिस एम. एम. सुंदरेश और एन. कोटिस्वर सिंह की पीठ ने इसके साथ ही पूर्व रेल मंत्री यादव की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दाखिल अपील खारिज कर दी। पीठ ने कहा कि चूंकि यह अपील हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ है, इसलिए हम इसमें हस्तक्षेप करने को तैयार नहीं हैं। हालांकि पीठ ने यह स्पष्ट कर दिया कि हाईकोर्ट द्वारा मामले की सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार करने के आदेश में की गई ...