पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग की गई। गोली एक भाई को लग गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर भाई और भतीजे के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला तुलाराम निवासी रामकिशोर (45) ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसके भाई गोकुल प्रसाद ने अपने बेटे शेरसिंह के सहयोग से उसके दाहिने हाथ की कोहनी में गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। आरोप है कि रामकिशोर का लगभग चार बीघे खेत की जमीन बंटवारे को लेकर अपने भाई गोकुल प्रसाद से विवाद चल रहा है। सात नवंबर को सुबह 11.30 बजे भी उक्त लोगों ने मारपीट की थी। जिसकी रिपोर्ट थाना सुनगढ़ी में दर्ज कराई गई थी। आठ नवंबर को सुबह 11 बजे पुनः जमीन के बंटवारे ...