हापुड़, जून 24 -- थाना क्षेत्र के गांव वैठ में सोमवार को पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लाठी-डंडे चल गए। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों में महिला, पुरुष और बच्चे तक घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। गांव वैठ निवासी नजाकत ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है उसके परिवार में पुश्तैनी मकान और जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था। सोमवार को इसी विवाद को लेकर बात बढ़ गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मौके पर पहुंचे आसपड़ोस के लोगों ने झगड़ा को शांत कराने की कोशिश की। वहीं, सूचना पर पहुचीं प...