महाराजगंज, मार्च 19 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम मटरा धमउर में जमीन बंटवारा की बात को लेकर पट्टीदारों में मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम मटरा धमउर निवासी रघुनाथ मौर्य ने बताया है कि जमीन बंटवारा को लेकर उसके पट्टीदारों ने गाली देते हुए लाठी डंडा से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने सुरेश, कवींद्र और रामेश्वर कुशवाहा तीनों निवासी मटरा धमउर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...