बदायूं, सितम्बर 24 -- अलापुर थाना क्षेत्र में जमीन के फर्जी बैनामा बनाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन के वास्तविक मालिक का अधिकार हड़पने की कोशिश की गई। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब जमीन के मालिक ने बैनामा प्रस्तुत करने आए और उन्हें दस्तावेजों में गड़बड़ी होने की जानकारी मिली। अलापुर नन्दू पट्टी के रहने वाले प्रकाश चंद्र पुत्र दुर्गा ने पर पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि उनकी जमीन का फर्जी बैनामा 26 अगस्त 2025 को निष्पादित किया गया था। इसमें राधिका देवी और दो अन्य फर्जी व्यक्ति शामिल थे, जिन्होंने गवाहों के सहयोग से जमीन का बैनामा धोखाधड़ीपूर्वक तैयार कराया। प्रकाश ने तन सितंबर को उप निबंधक कार्यालय दातागंज में ब...