अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी थाना क्षेत्र में एक स्कूल संचालक के साथ 77 लाख रुपये की ठगी हो गई। आरोपियों ने जमीन के फर्जी कागज दिखाकर संचालक से रुपये लिए। मामले में डीआईजी के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। क्वार्सी क्षेत्र की कटारा कॉलोनी निवासी सुनील कुमार रोरिया के अनुसार वे तीन वि‌द्यालय संचालित करते हैं। जनवरी 2021 में पूर्व परिचित इंजीनियर्स कॉलोनी निवासी बृजेंद्र बाबू वशिष्ठ, उसके भाई प्रेमपाल वशिष्ठ व प्रेमपाल के बेटे देवेंद्र आए और किशनपुर स्थित 350 वर्गगज प्लॉट का सौदा किया। भूमि से संबंधित कागज व भूमि मालिकों की करोड़ एडवांस की रसीद दिखाई। बताया की हम तीनों को भूमि बेचने का पूर्ण अधिकार है। सुनील ने भरोसा करके चेक व नकद कुल 77 लाख रुपये आरोपियों को अलग-अलग तिथियों में दे दिए। ल...