अमरोहा, नवम्बर 23 -- जमीन के फर्जी कागजात तैयार कराने वाले आरोपी व क्रय करने वालों के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद जिले के कुंदनपुर निवासी बबीता सैनी की शादी कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर निवासी प्रभात कुमार सैनी के साथ हुई थी। साल 2021 में पति की मृत्यु के बाद से बबीता मुरादाबाद में रह रही हैं। बबीता का आरोप है कि क्षेत्र के गांव मुसल्लेपुर में ससुर की संपत्ति में उनका भी वैधानिक हिस्सा है। बताया कि देवर प्रशांत कुमार ने अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराते हुए उनकी हिस्सेदारी वाली कुछ भूमि का बैनामा कर दिया। इस बावत पुलिस स्तर पर शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर अब पुलिस ने प्रशांत समेत 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थ...