बाराबंकी, जनवरी 22 -- बाराबंकी। निर्माणाधीन बाराबंकी रेलवे स्टेशन परिसर की खोदाई के दौरान सुरंगनुमा पुराने निर्माण को देख कर लोग चौंक पड़े। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। जीआरपी व आरपीएफ ने बताया कि यह नाला का ढांचा है। बाराबंकी रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए खोदाई का कार्य हो रहा है। बाराबंकी रेलवे स्टेशन के बंकी कस्बा की ओर भवन निर्माण के लिए नींव की खोदाई कराई जा रही है। इसी दौरान जमीन के नीचे पुराने निर्माण को देख कर सभी चौंक पड़े। यह निर्माण किसी सुरंग की तरह दिखाई दे रहा था। इसे देखने के लिए मौके पर भीड़ जुट गई। जीआरपी व आरपीएफ ने बताया कि यह सुरंग नहीं पुराना नाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...