संभल, जनवरी 27 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कुहेरा में बीते 26 जनवरी को जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि छतों से ईंट-पत्थर बरसाए गए, जिससे महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह जमीन बीते दो सालों से विवाद का केंद्र बनी हुई है। विवादित जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है, लेकिन एक पक्ष द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने पर दूसरा पक्ष उग्र हो गया। गांव के भगवान सिंह पुत्र मलखान सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे दूसरे पक्ष के लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने छत से ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। भगवा...