गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में जमीन बेचने का झांसा दे कंपनी से 58 लाख रुपये ठग लिए। जमीन की मिट्टी बेच दी और इसका बैनामा दूसरे व्यक्ति को कर दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वैशाली में रहने वाले जगदीश प्रसाद डागा एक रियल एस्टेट कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 11 साल पहले कंपनी ने रिस्तल गांव में जमीन देखी थी, जिसके लिए दर्शन से करीब पौने तीन करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ। 53 लाख रुपये बयाना देकर कंपनी के नाम एग्रीमेंट हो गया। बैनामा के समय तहसील में हड़ताल के कारण इसे टालना पड़ा और बाद में दर्शन बीमारी आदि के बहाने बनाने लगा। इसी बीच पता चला कि तय जमीन पर दर्शन ने मिट्टी चोरी करनी शुरू कर दी। उसने करीब नौ फीट खुदाई करा मिट्टी बेच दी। विरोध करने पर कंपनी के कर्मचा...