धनबाद, जुलाई 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। मनईटांड़ में जमीन, मकान और बरवाअड्डा के कुर्मीडीह में जमीन बेचने का झांसा देकर 57 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने आरोपी मनईटांड़ की भवतारिणी पथ निवासी पूजा कुमारी को सोमवार की रात गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। धनसार के गांधी नगर के बीपी सिन्हा नर्सिंग होम के पास रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अंजनी कुमार चौबे ने मनईटांड़ के भवतारिणी पथ निवासी आशीष गुप्ता और उनकी पत्नी पूजा कुमारी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए धनसार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप है कि आशीष ने 2023 में बरवाअड्डा के कुर्मीडीह में जमीन दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए लिए। जब अंजनी को पता चला कि आशीष ने दूसरे व्यक्ति को जमीन दिखाकर रुपए ऐंठ लिया तो उन्ह...